Meerut News: IPL में सट्टेबाजी का खुलासा: मवाना में छापा, 7 गिरफ्तार, मोबाइल-टीवी बरामद

Meerut News: बीती रात मुखबिर की सूचना पर सभासद शाह आलम के मकान के सामने वाली गली में स्थित एक मकान में दबिश दी गई। मौके से सात युवक सट्टा खेलते हुए पकड़े गए।

Sushil Kumar
Published on: 3 May 2025 2:45 PM IST
IPL betting exposed in Meerut
X

IPL में सट्टेबाजी का खुलासा, मवाना में छापा  (photo: social media )

Meerut News: आईपीएल के रोमांच में देश डूबा है, मगर कुछ लोगों ने इसे काली कमाई का जरिया बना लिया। मेरठ के मवाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक टेलीविजन और छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग ऑनलाइन सट्टा लगाने में किया जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, मवाना थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। बीती रात मुखबिर की सूचना पर सभासद शाह आलम के मकान के सामने वाली गली में स्थित एक मकान में दबिश दी गई। मौके से सात युवक सट्टा खेलते हुए पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

सलमान पुत्र राशिद (30 वर्ष)

नवेज पुत्र मो. रफी (28 वर्ष)

शमशाद पुत्र मो. नासिर (29 वर्ष)

जुनैद पुत्र मो. यूसुफ (27 वर्ष)

शहजाद पुत्र आज़ाद (37 वर्ष)

शादाब पुत्र इशाक (35 वर्ष)

एतेशाक पुत्र निजामुद्दीन (26 वर्ष)

कैसे करते थे सट्टा?

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी आईपीएल के शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा लगाने लगे थे। Google Chrome के माध्यम से एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सलमान के नाम से बनाए गए अकाउंट से सट्टा लगाया जाता था। लोग उन्हें कैश में पैसे देते थे और वे ओवर, चौका-छक्का और विकेट के आधार पर दांव लगाते थे। सलमान को कमीशन मिलता था, जिससे वह सभी को हिस्सा देता था।

गिरफ्तारियों में शामिल पुलिस टीम:

विशाल कुमार श्रीवास्तव (प्रभारी निरीक्षक), अनुराग सिंह, ऋषभ नागर, रजनेश कुमार, सौरभ रावत, योगेन्द्र सिंह व सिपाही अविनाश।

अपराधिक इतिहास भी रहा सामने

मुख्य आरोपी सलमान और शादाब के खिलाफ पहले भी जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज हो चुके हैं।

थाना मवाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 176/2025 दर्ज किया गया है। उन पर धारा 112, 297, 318 बीएनएस व 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम और आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत कार्रवाई की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story