TRENDING TAGS :
Meerut News: स्कूलों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो शिक्षक सस्पेंड, फर्जी स्कूलों की मान्यता रद्द की सिफारिश
Meerut News: खंड शिक्षा अधिकारी सरधना, श्रीमती खुशबू सैनी ने 1 मई को करनावल-03 विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के गायब मिले। न तो उपस्थिति पंजिका में दस्तखत थे और न ही कोई जवाबदेही। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
स्कूलों में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, दो शिक्षक सस्पेंड, फर्जी स्कूलों की मान्यता रद्द की सिफारिश (Photo- Social Media)
Meerut News: जिले के सरकारी स्कूलों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में भारी अनियमितताएं सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी सरधना, श्रीमती खुशबू सैनी ने 1 मई को करनावल-03 विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के गायब मिले। न तो उपस्थिति पंजिका में दस्तखत थे और न ही कोई जवाबदेही। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
रोटना के दो शिक्षकों पर वेतन कटौती और नोटिस
शाहपुर विकासखंड के रोटना स्कूल में भी लापरवाही का आलम देखने को मिला। लगातार 6 दिन से गैरहाजिर प्रधानाध्यापक और एक अन्य शिक्षक को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है। दोनों की सैलरी भी काटी जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर भी एक्शन
एक वायरल वीडियो में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रों से सफाई करवाने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
फर्जी स्कूलों पर शिकंजा, छात्रों को मिलेगा वैकल्पिक विद्यालय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अन्ना चौधरी ने बताया कि दो फर्जी शिक्षण संस्थानों—‘रॉयल लिटिल वर्ल्ड स्कूल’ और ‘मदरसा इस्लामिया फैजुल इस्लाम’—की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। दोनों संस्थान बिना मान्यता के चल रहे थे। छात्रों को अब नजदीकी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा।
जांच और कार्रवाई जारी
जिला शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि ऐसी लापरवाहियों पर अब जीरो टॉलरेंस रहेगा। दोषियों पर लगातार कार्रवाई होगी और बच्चों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge