TRENDING TAGS :
Banda News: ADJ ने जांची जेल, कूलर-पंखे दुरुस्त रखने और शीतल पेयजल मुहैया कराने की हिदायत
Banda News: गर्मी की बढ़ती तपन के मद्देनजर कूलर पंखे एकदम दुरुस्त रखने और स्वच्छ व शीतल पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई का भी जायजा लिया।
Banda News: अपर जिला जज और विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव श्रीपाल सिंह ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों का हाल जाना और व्यवस्थाएं जांचीं। गर्मी की बढ़ती तपन के मद्देनजर कूलर पंखे एकदम दुरुस्त रखने और स्वच्छ व शीतल पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोई का भी जायजा लिया। शौचालयों की सफाई पर जोर दिया। वाटर ड्रैनेज सिस्टम चौकस बनाने के लिए भी निर्देशित किया।
पांच बंदियों को दी विधिक सहायता
राज्य प्राधिकरण और जिला जज देवेंद्र सिंह के निर्देश पर कारागार जांचने पहुंचे अपर जिला जज सिंह ने बैरक 6 और 5 ए व बी के अलावा मुलाहिजा बैरक पर भी गौर फ़रमाया। इस दौरान 5 बंदियों की विधिक सहायता भी सुनिश्चित की। सभी को निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए। निरीक्षण के समय उप जेलर निर्भय सिंह और आलोक त्रिवेदी समेत विधिक सेवा प्राधिकरण के डीईओ राशिद अहमद आदि उपस्थित रहे।
ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए विधि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं से मांगे आवेदन
इधर जिला विधिक प्राधिकरण सचिव और अपर जिला जज सिंह ने विधि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं से ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन तलब किए हैं। उन्होंने कहा है कि अपने महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष की संस्तुति के साथ आवेदन 25 मई तक विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर को भेजने होंगे। रजिस्टर्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं।ज्यादा जानकारी के लिए बांदा दीवानी न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge