TRENDING TAGS :
Banda News: मत्स्य जीवी समिति के अध्यक्ष-सचिव बने मां-बेटे ने फर्जी नामा से हथियाया पट्टा, DM की ड्योढ़ी बुलंद हुई कार्यवाही की मांग
Banda News: कनवारा निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के दर्जनों सदस्यों ने जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष और सचिव बने मां-बेटे का फर्जी नामा बयां किया है।
मत्स्य जीवी समिति के अध्यक्ष-सचिव ने फर्जी तरीके से जमीन पर किया कब्ज़ा (Photo- Newstrack)
Banda News: निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति के अध्यक्ष और सचिव बने मां-बेटे का फर्जी हथकंडों से पट्टा हथियाने का मामला शुक्रवार को जिलाधिकारी की ड्योढ़ी पर पहुंचा। समिति सदस्यों ने पट्टा बेंचें जाने का भी खुलासा किया और जांच कराकर कार्यवाही की मांग बुलंद की। कहा गया, पट्टे चुने हुए सदस्यों को दिए जाने चाहिए।
सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर से बनाया प्रस्ताव, जिम्मेदारों की आंखों में झोंकी धूल
कनवारा निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के दर्जनों सदस्यों ने जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष और सचिव बने मां-बेटे का फर्जी नामा बयां किया है। कहा है, अध्यक्ष पूनिया पत्नी जगदीश प्रसाद और सचिव अमित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर से प्रस्ताव बनाए और आंखों में धूल झोंककर गाटा संख्या 334 में 3; 8120 हैक्टेयर का पट्टा अपने नाम करा लिया है।
पट्टा बेंचना अगली करतूत, तालाबों में खरीददार के कब्जे से सदस्यों को लगी भनक
समिति सदस्यों जागे, रामलाल, डालचंद, शंकरलाल, शारदा देवी, वीर बहादुर, पुनीता और राम आसरे आदि ने बताया, अध्यक्ष और सचिव बने मां-बेटे की करतूत तब पता चली, जब दोनों ने फर्जी तरीके से हथियाया पट्टा बेंच दिया। खरीददार अकीद पुत्र इंदाद के तालाबों को कब्जे में लेने से फर्जी नामा सामने आया। सदस्यों ने पट्टा निरस्त करने और चुने हुए सदस्यों को पट्टाधारक बनाने की मांग की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge