TRENDING TAGS :
Banda News: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के झगड़े में छात्रा की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Banda News: बांदा के प्राथमिक विद्यालय में छात्र से झगड़े में बच्ची की मौत, पुलिस जांच में जुटी।
Banda News: बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेंढा सानी गांव निवासी गोमती पुत्री देवी चरण वर्मा उम्र करीब 12 वर्ष यह कक्षा 5 की छात्रा थी, जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। मंगलवार को सुबह विद्यालय में पढ़ने के लिए गई हुई थी, तभी क्लास में पढ़ने वाले आशीष नाम के छात्र से गोमती का झगड़ा हो गया। जिससे गोमती का गला दबा दिया,जिससे गोमती बेहोश हो गई। झगड़ा के समय बताया जा रहा है की विद्यालय के अध्यापक दूसरे जगह में बैठकर मोबाइल चला रहे थे।जैसे ही अन्य छात्र-छात्राओं ने बेहोश हालत में देखा तुरंत अध्यापकों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई और तुरंत गोमती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन लेकर पहुंचे ,जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना को देखते हुए कमासिन थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वही विद्यालय में साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया की दोनों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें गोमती का आशीष ने गर्दन दबा दिया। जिससे बेहोश हो गई, कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विद्यालय में बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था, तो अध्यापक दूसरे जगह बैठकर मोबाइल चलाने में व्यस्त थे।
अगर बच्चों के बीच में अध्यापक होते तो शायद यह घटना नहीं होती। अब देखना यह होगा की लड़की की गर्दन दबाने वाला आशीष व विद्यालय में तैनात अध्यापकों के ऊपर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। फिलहाल कमासिन थाना पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही तहरीर के आधार एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!