TRENDING TAGS :
Bahraich News: गड्ढे में गिरने से 02 बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bahraich News: रेलवे विभाग द्वारा अपने भूमि से मिट्टी खोदकर रेलवे पटरी का निर्माण किया गया था। रेलवे विभाग द्वारा खोदे गये गडढे के पास खेल रही दोनो लड़कियों के पैर फिसलने से गडढे में गिर गयी।
गड्ढे में गिरने से 02 बच्चियों की मौत (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा के उप जिलाधिकारी लालधर यादव ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और लेखपाल द्वारा प्रस्तुत सूचना के अनुसार नैना उम्र 08 वर्ष पुत्री यदुनंदन सोनी व वैष्णवी उम्र 12 वर्ष पुत्री बब्लू कसौधन मोहल्ला रामजानकी नगर वार्ड नं. 10 (रूपईडीहा) स्थित रेलवे के किनारे खेल रही थी। वहाँ पर रेलवे विभाग द्वारा अपने भूमि से मिट्टी खोदकर रेलवे पटरी का निर्माण किया गया था। रेलवे विभाग द्वारा खोदे गये गडढे के पास खेल रही दोनो लड़कियों के पैर फिसलने से गडढे में गिर गयी।
नगरवासियों द्वारा जानकारी होने पर गडढे से बाहर निकाल कर घर लाया गया तथा परिजनों द्वारा उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। उप जिलाधिकारी श्री यादव ने बताया कि तहसीलदार नानपारा अम्बिका प्रसाद मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रेलवे विभाग के खिलाफ आक्रोश
इस घटना के हो जाने से ग्रामीणों में रेलवे विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर रेलवे लाइन का काम कर रहे इंजीनियर से इस बात की शिकायत की कि लाइन के किनारे काम करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस तरह की घटना दोबारा फिर ना हो पाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!