Jhansi News: विद्युत करंट लगने से नवयुवक की मौत, खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा

Jhansi News: सोमवार को विद्युत करंट लगने से एक 18 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। वह धान के खेत में काम कर रहा था। ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसे करंट लग गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 21 July 2025 2:48 PM IST
Jhansi News: विद्युत करंट लगने से नवयुवक की मौत, खेत में काम करते वक्त हुआ हादसा
X

Jhansi News

Jhansi News: जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के भौंराघाट गांव में सोमवार को विद्युत करंट लगने से एक 18 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई। वह धान के खेत में काम कर रहा था। ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसे करंट लग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहां से भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम भौंराघाट निवासी राहुल यादव (18) पुत्र कमलेश यादव, के खेत में धान की रोपाई चल रही थी। सुबह करीब 5:00 बजे राहुल भी खेत में काम कर रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर ने असंतुलित होकर विद्युत खंभे में टक्कर मार दी। 11 केबी बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। बिजली सप्लाई चालू होने से तार में करंट दौड़ रहा था।

खेत के कचरे को फेंकने के लिए वह जैसे ही खंभे के पास गया। अचानक टूटे तार से उसे जोरदार करंट लगा, जिससे वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर खेत में काम कर रहा उसका पिता और अन्य किसान भाग कर उसके पास पहुंचे।

पिता ने अन्य किसानों की मदद से उसे तत्काल मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवयुवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। पुलिस ने घटना की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

राहुल यादव की तीन बहनें हैं, दो की शादी हो चुकी है। पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा में फेल हो गया था, तब से वह खेती किसानी और अन्य काम करके परिवार के भरण पोषण में पिता का हाथ बंटाने लगा था। राहुल की मौत से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!