TRENDING TAGS :
Banda News: डीएम की दो-टूक, त्यौहारों में नई परंपरा और सड़कों में आयोजन नामंजूर
Banda News: बांदा में बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर डीएम जे. रीभा ने शांति समिति बैठक में नई परंपराएं रोकने और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों से परहेज़ करने के निर्देश दिए। ईदगाहों की सफाई, जल-विद्युत आपूर्ति व कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा ने बुधवार को शांति समिति की बैठक में दो-टूक कहा, बकरीद और गंगा दशहरा पर्व उत्साह से मनाएं लेकिन कोई भी नई परंपरा हरगिज न डालें। सड़क और सार्वजनिक स्थानों में कोई आयोजन नहीं होगा। शहर काजी समेत संभ्रांत जनों ने सहयोग का वादा किया। सभी ने आपसी सौहार्द पर बल दिया।
ईदगाहों की सफाई, विद्युत और जलापूर्ति के लिए तय की हुई जवाबदेही
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी नपा को ईदगाहों की सफाई का जिम्मा सौंपा। विद्युत और जल संसाधन अभियंताओं को आपूर्ति को लेकर चौकस किया। बोलीं- टैंकरों से भी जलापूर्ति की जाए। मजिस्ट्रेटों और सीओ को अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी के साथ कुशल दायित्व के लिए सचेत किया। हर छोटी-बड़ी समस्या से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया।
SP पलाश बंसल बोले- निश्चित समय और निर्धारित स्थान में अदा की जाए नमाज
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा, मिलजुल कर त्योहार मनाएं। संभ्रांत जन प्रभावी भूमिका निभाएं। संयम रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखें। नमाज़ निश्चित समय और निर्धारित स्थान पर ही अदा की जाए। पुलिस अधिकारियों को सतर्कता और सतत निगरानी के लिए निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और मायाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और सभी उप जिलाधिकारी व सीओ आदि उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!