TRENDING TAGS :
Banda News: डीएम साहिबा.. अछरौंड़ में टप-टप चू रही नवनिर्मित पानी की टंकी, जल जीवन मिशन की खुल रही पोल
Banda News: टेस्टिंग के दौरान टंकी से पानी की टपकन को भ्रष्टाचार की बानगी बताया। साथ ही अधिकारियों और माननीयों की उदासीनता को आड़े हाथों लिया।
डीएम साहिबा.. अछरौंड़ में टप-टप चू रही नवनिर्मित पानी की टंकी, जल जीवन मिशन की खुल रही पोल(Photo- Social Media)
Banda News: अछरौंड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया। टेस्टिंग के दौरान टंकी से पानी की टपकन को भ्रष्टाचार की बानगी बताया। साथ ही अधिकारियों और माननीयों की उदासीनता को आड़े हाथों लिया। कहा, लीपापोत का खेल शुरू होने से पहले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने आश्वासन पर खरा न उतरने के लिए प्रशासन को दिखाया आईना
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में ग्राम पंचायत सदस्य घासीराम निषाद समेत ग्रामीणों ने कहा, 16 अप्रैल को भी शिकायती पत्र देकर पेयजल समस्या के समाधान की मांग की गई थी। जवाब में प्रशासनिक अधिकारी ने एडीएम नमामि गंगे से बात कर 30 अप्रैल जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन प्रशासन आश्वासन पर खरा नहीं उतरा।
गांव आने पर डीएम को कथित भ्रष्टाचार और मनमानी से रूबरू होने का मौका
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव आकर वास्तविकता जानने का अनुरोध किया है। कहा है, गांव आएंगी तो टंकी निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के साथ ही पाइप लाइन बिछाने और नल कनेक्शन तक में लापरवाही से रूबरू होंगी। ज्यादातर घरों में टोटियां तक नदारद हैं।
ग्राम पंचायत सदस्य घासी राम निषाद के साथ मौजूद रहे दर्जनों ग्रामीण
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य निषाद के अलावा विमल द्विवेदी, रामनारायण शुक्ला, मनोज शुक्ला, शिवबरन सिंह, रामनरेश यादव, जग प्रसाद खंगार, लवकुश विश्वकर्मा, रोहित सिंह, होरीलाल, अरविंद पाल, शिवबदन सोनी, सोहन शर्मा, चंद्रप्रकाश पाल, अभय कुमार, यज्ञदेव तिवारी और लायक सिंह आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!