Banda News: बरियारी में खदान संचालकों की मनमानी, किसानों ने दी चेतावनी

Banda News: खनिज विभाग की व्यवस्था केवल कागजी दिखावा बनकर रह गई है, जिसमें पी.जेड कैमरा और अधर्म कांटा जैसे उपकरण केवल छलावा साबित हो रहे हैं।

Anwar Raza
Published on: 15 May 2025 12:02 PM IST
Banda News
X

बरियारी में खदान संचालकों की मनमानी: किसानों ने दी चेतावनी   (photo: social media )

Banda News: बांदा जिले में वैध खदानों के पट्टों के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार जोरों पर है। इसमें दिन-रात बिना रॉयल्टी के अवैध परिवहन और प्रतिबंधित मार्गों से ओवरलोड वाहनों का परिवहन शामिल है। आरोप है कि खनिज विभाग की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसमें सभी अनुबंध शर्तों को चकनाचूर किया जा रहा है। खनिज विभाग की व्यवस्था केवल कागजी दिखावा बनकर रह गई है, जिसमें पी.जेड कैमरा और अधर्म कांटा जैसे उपकरण केवल छलावा साबित हो रहे हैं।

इस अवैध कारोबार से न केवल राजस्व की क्षति हो रही है, बल्कि नदियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। जल जीव नष्ट हो रहे हैं और प्राकृतिक असंतुलन बढ़ रहा है। खदान संचालकों की खुलेआम मनमानी किसी से छुपी नहीं है, जो पूरी व्यवस्था को अपने नियंत्रण में किए हुए हैं। जब भी इस अवैध कारोबार की शिकायत की जाती है, तो वह पटल दर पटल घूमती रहती है और समाधान के नाम पर केवल अंतहीन जांच प्रक्रिया चलती रहती है, जिसमें महीनों गुजर जाते हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

जिला स्तर पर दर्जनों शिकायतें

इन बालू कारोबारी ने सारी व्यवस्था को हाईजैक कर रखा है। ऐसी जन चर्चा है, इस बात को प्रमाणित करती जिला स्तर पर दर्जनों शिकायतें व लंबित जांचे बताती हैं। इन बालू कारोबारी व खनिज विभाग के संरक्षण दाताओं से इस बात का कोई असर नहीं पड़ता कि बालू कारोबारी द्वारा नदियों के तल से खींची गई प्रतिबंधित पोकलैंड व लिफ्टर जैसी मशीनों से बालू, जिसके कारण नदी के तल में बने तालाब नुमा गड्ढों में, विगत कई बार कई मासूमों की डूब कर मौत भी हो चुकी है, जिनके परिवारों के आंसू सूख भी नहीं पाए हैं। इसके बाद भी उस कारोबारी के अवैध खनन के धंधे के संरक्षण से जिम्मेदार ठहाके लगा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक अवैध खनन बरियारी,मड़ौली,पड़ोडॉ निहालपुर,मरौली खंड 5, सादी मदनपुर,हटेटी खंड 1 व 2,रिसौरा,आदि मे चल रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story