TRENDING TAGS :
Banda News: अवैध खनन रोकने में बौनी साबित हो रही प्रशासनिक कवायद, लगातार तीसरी बार मनमानी मिलने पर 4 करोड़ का जुर्माना
Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देश पर खनन और राजस्व विभागों की संयुक्त टीम ने बांदा सदर तहसील क्षेत्र के पथरी गांव में केन नदी अंतर्गत बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रवीश गंबर को स्वीकृत पट्टा की जांच की।
अवैध खनन रोकने में बौनी साबित हो रही प्रशासनिक कवायद (photo: social media )
Banda News: नदियों का सीना चीरकर अवैध बालू खनन और परिवहन पर लगाम लगाने में प्रशासनिक कवायदें बौनी साबित हो रही हैं। जिस बालू खदान में फरवरी और मार्च में अवैध खनन होता पाकर जुर्माना ठोंक कार्रवाई अमल में लाई गई थी, उसी बालू खदान में 3 मई को पहले से कहीं ज्यादा अवैध खनन पाकर एक बार फिर पट्टा धारक पर करीब चार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। देखना होगा, जांच पड़ताल के अगले एपिसोड में पट्टा धारक का क्या रवैया सामने आता है।
स्वीकृत क्षेत्र से बाहर अवैध खनन और परिवहन करते मिले पट्टा धारक रवीश गंबर
बताया गया, जिलाधिकारी जे. रीभा के निर्देश पर खनन और राजस्व विभागों की संयुक्त टीम ने बांदा सदर तहसील क्षेत्र के पथरी गांव में केन नदी अंतर्गत बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रवीश गंबर को स्वीकृत पट्टा की जांच की। गाटा संख्या 72/47 व 74/1 में पट्टा की गई 19 एकड़ खदान में 3 मई को जांच के दौरान स्वीकृत क्षेत्र से बाहर 43, 696 घन मीटर अवैध खनन व परिवहन मिलने से पट्टा धारक गंबर पर 3, 93, 26, 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
फरवरी और मार्च में भी अवैध खनन पर हुई थी जुर्माने की कार्यवाही
यह भी बताया गया कि उक्त पट्टा धारक के खनन क्षेत्र में बीते 5 फरवरी और 10 मार्च को भी जांच में क्रमशः 6, 854 और 36, 518 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन सामने आया था। दोनों बार जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन इससे पट्टा धारक की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि ऐसी प्रशासनिक कवायदों को पट्टा धारक गंबर किस कदर बौना साबित करने में आमादा है, इसका अंदाजा लगातार तीसरी बार पकड़े गए व्यापक अवैध खनन पर जुर्माने की कार्यवाही से लगाया जा सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge