TRENDING TAGS :
Banda News: कौन है कुमाता, नवजात का शव देख जुबानों पर चढ़ा रहा यह सवाल
Banda News: नवजात का शव देख बुरी तरह चौंके। हर कोई ठिठक गया। भीड़ लग गई। नवजात की मां लोगों के निशाने पर रही। उसे निर्दयी, कुमाता, सर्पणी और न जाने क्या-क्या कहा गया। चर्चाएं सिर उठाए रहीं। जितने मुंह, उतनी बातें होती रहीं।
नवजात का शव गली में मिला (Photo- Social Media)
Banda News: गली में के पास नवजात का शव पड़ा देख लोग ठिठक गए। भीड़ बढ़ती गई और हर जुबां से कमोवेश यही सवाल उछला कि कौन है ये कुमाता, जिसे छुप-छुपाकर जिगर का टुकड़ा इस तरह फेंकते तनिक भी दया नहीं आई। मृत शरीर को लावारिस बनाते जरा भी लाज नहीं आई। यह सवाल फिलहाल निरुत्तर है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मानवता को शर्मसार करते मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। लेकिन खबर भेजते समय तक पुलिस की कोई बाइट सामने नहीं आई।
मवई बुजुर्ग गांव में एकाएक पांवों को लगे ब्रेक
बांदा शहर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव में रविवार को गैस एजेंसी गली से गुजरते हुए लोग नवजात का शव देख बुरी तरह चौंके। हर कोई ठिठक गया। भीड़ लग गई। नवजात की मां लोगों के निशाने पर रही। उसे निर्दयी, कुमाता, सर्पणी और न जाने क्या-क्या कहा गया। चर्चाएं सिर उठाए रहीं। जितने मुंह, उतनी बातें होती रहीं। कुछ भी साफ नहीं हुआ। लोगों ने कोतवाली पुलिस को गली में नवजात का शव पड़े होने की सूचना दी है।
अकेली महिला मरीज को रक्तदान कर बटोरा आशीष
सेलर्स आफ लाइफ संस्था अध्यक्ष सलमान खान ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती एक महिला को रक्तदान कर उसकी सांसों को ताकत दी। अकेली एडमिट महिला ने आशीषों की बारिश की। इस दौरान संस्था पदाधिकारी सुनील सक्सेना और आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


