Banda News: प्रेमिका की डोली के बाद उठी प्रेमी की अर्थी, बल्ब चोरी के लांछन ने ली किशोर की जान

Banda News: प्रेमिका के विवाह रचाने से मायूस प्रेमी ने जान दे दी। घर में उसने फांसी लगा ली। जबकि बल्ब चोरी की एफआईआर से व्यथित किशोर ने भी फांसी लगाकर अंतिम सांस ली। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

Om Tiwari
Published on: 3 Jun 2025 11:08 PM IST
Lovers earth rises after girlfriends dolly, bulb stealing launchon took teenagers mind
X

 प्रेमिका की डोली के बाद उठी प्रेमी की अर्थी, बल्ब चोरी के लांछन ने ली किशोर की जान (Photo- Social Media)

Banda News: दस दिन पहले प्रेमिका के विवाह रचाने से मायूस प्रेमी ने जान दे दी। घर में उसने फांसी लगा ली। जबकि बल्ब चोरी की एफआईआर से व्यथित किशोर ने भी फांसी लगाकर अंतिम सांस ली। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

23 मई को ब्याह दी गई प्रेमिका की जुदाई में फांसी के फंदे पर झूल गया सोनू

कोतवाली देहात अंतर्गत जमनी पुरवा के मजरा चुन्नूपुर निवासी जागेश्वर वर्मा का बेटा सोनू (19) का एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चर्चित था। इसी बीच 23 मई को प्रेमिका को उसके घर वालों ने किसी और से विवाह बंधन में बांध दिया। डोली उठी और प्रेमिका ससुराल चली गई। यह जुदाई सोनू बर्दाश्त नहीं कर पाया। घर के कमरे में पंखे के हुक से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। सोनू का शव लटकता देख परिवार में चीख पुकार मच गई। पिता ने कहा, विवाह के बाद भी प्रेमिका मोबाइल पर मृतक से बात करती थी। जबकि उसके घर वाले बात करने धमकाते थे। इससे परेशान सोनू ने आत्महत्या का रास्ता चुना है।

बल्ब चुराने की रपट से व्यथित तीसरी के छात्र हिमांशु ने लगाई फांसी

उधर, बदौसा थानांतर्गत तुर्रा गांव के मजरा बदन पुरवा में विनोद वर्मा के बेटे हिमांशु (13) ने बल्ब चोरी की एफआईआर से व्यथित होकर सुसाइड कर लिया। फांसी के फंदे पर झूल गया। वीभत्स नजारा देख बहन की चीख निकल गई। अगले ही पल पूरा परिवार पछाड़ें खाने लगा। पिता विनोद ने बताया, हिमांशु अतर्रा के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी का छात्र था। अतर्रा के ही यादव पुरवा कोचिंग पढ़ने जाता था। वहीं मवेशी बाड़ा है। बाड़ा में लगे बल्ब चोरी हुए थे। इसकी तोहमत हिमांशु पर मढ़कर एफआईआर दर्ज कराई गई। इस लांछन ने हिमांशु की जान ले ली।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!