TRENDING TAGS :
Banda News: केन नदी में नहाने के दौरान घातक हुई मौज-मस्ती, एक दोस्त डूबा, दो बचे
Banda News: पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Banda News: केन नदी में नहाने के दौरान मौज-मस्ती तीन दोस्तों को गहराई में ले गई। तीनों डूबने लगे। दो को लोगों ने बचा लिए। तीसरा डूब गया, उसका शव ही हाथ लगा। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चाय की दूकान चलाता था मृतक, सदमे में परिवार
बांदा शहर के खुटला मोहल्ला निवासी कृष्णा उर्फ छोटू अपने दो दोस्तों के साथ केन नदी में नहाने राजघाट गया था। लोगों ने बताया, नहाने के दौरान तीनों मौज-मस्ती के बीच गहराई में चले गए। डूबने लगे। आस-पास मौजूद लोगों ने दो को बचा लिया। लेकिन कृष्णा उर्फ छोटू की डूबने से मौत हो गई। बबेरू इलाके के भदेहदू गांव का कृष्णा खुला में किराएदार था। चाय की दुकान चलाता था। उसके असमय काल के गाल में समाने से परिवार सदमे में नजर आता है।
आगे बढ़ी एसपी की मुहिम, तमंचा के साथ एक को दबोचा
अवैध असलहों और अपराधियों की धरपकड़ की एसपी पलाश बंसल की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मटौंध थाना पुलिस ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति को तमंचा और कारतूस के साथ धर दबोचा। मध्यप्रदेश बार्डर पर चेकिंग अभियान चला रहे भूरागढ़ चौकी प्रभारी अनिल साहू को संदिग्ध व्यक्ति दिखा। हमराही कांस्टेबल अश्विनी उपाध्याय व आशुतोष राजपूत ने पकड़ कर तलाशी ली। तमंचा और कारतूस मिले। दुरेड़ी गांव के मजरा दौलतपुर निवासी चंद्रजीत उर्फ बउवा यादव को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!