Banda News: सड़क हादसों पर DM की कार्रवाई, ओवरलोडिंग पर तल्ख तेवर, जांच के लिए कमेटी गठित

Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने कहा, हेलमेट न लगाने पर सरकारी कर्मचारियों से डबल जुर्माना वसूला जाए।

Om Tiwari
Published on: 29 May 2025 9:27 PM IST
Banda District Magistrate J. Reebha
X

Banda District Magistrate J. Reebha   (photo: social media ) 

Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा ने PWD और NHA इंजीनियरों की कमेटी बनाकर सड़क हादसों के कारणों पर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा, हादसे रोकने और कमी लाने के लिए चिन्हित प्वाइंटों पर संकेतक लगाने के साथ डिवाइडर आदि व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। बांदा-रायबरेली हाइवे में दो किमी की अवशेष मरम्मत कराकर तिंदवारी में हाइवे से अतिक्रमण हटाया जाए।

हेलमेट न लगाने वाले सरकारी कर्मचारियों से वसूलें दोगुना जुर्माना

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने कहा, हेलमेट न लगाने पर सरकारी कर्मचारियों से डबल जुर्माना वसूला जाए। ओवरलोडिंग पर सख्ती हो और बांदा-बहराइच मार्ग से खासकर पपरेंदा में ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाए। बांदा शहर में जाम का सबब बने ई-रिक्शों नंबरिंग कराएं और रजिस्ट्रेशन चेकिंग अभियान चलाएं। एकल मार्ग व्यवस्था प्रभावी ढंग से लागू की जाए।

अप्रेल में ओवरलोड वाहनों पर 123 लाख का जुर्माना, 805 चालान

इस दौरान जिलाधिकारी को बताया गया, बीते माह अप्रैल में ओवरलोड वाहनों से 123 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। बिना हेलमेट 682 और सीट बेल्ट न लगाने पर 270 चालान किए गए हैं। श्रीमती रीभा ने इस दिशा में तेजी लाने और सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर विद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

ASP, ADM और RTO समेत मौजूद रहे PWD व NHA इंजीनियर

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और एनएचए, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार और जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे आदि मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!