TRENDING TAGS :
Banda News: सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब
Banda News: बांदा के अटल पार्क में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित, लोगों ने देश में एकता और अखंडता बनाए रखने का लिया संकल्प।
Banda News: बांदा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को बांदा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। नवाब टैंक स्थित अटल पार्क से शुरू हुई इस दौड़ में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं, विद्यार्थियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने एकता के इस संदेश को सड़कों पर उतारा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के 562 रियासतों को एकजुट कर भारत की अखंडता को मजबूत किया। आज का यह आयोजन हमें उनकी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और एकता के आदर्शों की याद दिलाता है।
‘रन फॉर यूनिटी’ का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, सद्भाव और अखंडता की भावना को बढ़ावा देना रहा। प्रतिभागियों ने दौड़ के अंत में भारत की एकता को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में उत्साह इतना था कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी एक साथ दौड़ते नजर आए।
अटल पार्क में आयोजित समारोह में शहर के कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि पटेल जी की नीतियां आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

