Banda News: खेलते-खेलते तालाब के गहरे पानी में समाए दो मासूम भाई, पूरे गांव में मातम

Banda News: जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। दो मासूम सगे भाई खेलते-खेलते कब तालाब के गहरे पानी में समा गए, किसी को कुछ पता ही नहीं चला।

Om Tiwari
Published on: 8 May 2025 12:59 PM IST
banda news
X

banda news

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। दो मासूम सगे भाई खेलते-खेलते कब तालाब के गहरे पानी में समा गए, किसी को कुछ पता ही नहीं चला। मासूमों की खोजबीन के बीच तालाब में उतराती चप्पलों ने हादसे की चुगली की। तालाब खंगालने में ग्रामीणों को मासूम भाइयों के शव हाथ लगे। शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव का माहौल भी मातमी हो गया। इलाकाई एसओ ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया है। एसडीएम सदर राहुल द्विवेदी ने बताया, राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है।

बिसंडा थाने के थनैल गांव में सामने आया दर्दनाक हादसा

दर्दनाक हादसा बिसंडा थाना क्षेत्र के थनैल गांव में सामने आया है। संतोष के दो बेटे पवन (9) और शुभम (7) घर के बाहर खेल रहे थे। अमूमन घंटा भर खेलने के बाद दोनों घर आ जाते थे। लेकिन बुधवार को घंटों बाद भी दोनों के न लौटने पर परिजन चिंतित हुए। खोजबीन शुरू की। लेकिन मासूम भाइयों कहीं पता नहीं चला।

चप्पलें उतराती देख तालाब खंगालने पर हाथ लगी लाशें

इस बीच करीब 100 मीटर की दूरी पर बड़ा तालाब में किसी ने दो जोड़ी चप्पलें उतराती देखी। उसके बताने पर परिजन और ग्रामीण तालाब तट पर आ डटे। उतराती चप्पलों का छोटा साइज देख लोगों का माथा ठनका।

एसओ ने कब्जे में लिए शव, एसडीएम ने मौके पर भेजी राजस्व टीम

फिर, तालाब खंगालने का सिलसिला शुरू हुआ। थोड़े प्रयासों के बाद ही दोनों मासूम भाइयों के शव सभी के सामने थे। कोहराम मच गया। परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल मातमी हो गया। संतोष के चार बच्चे थे। अब एक बेटा और बेटी ही शेष हैं। इधर, हादसे की सूचना पाकर बिसंडा एसओ कौशल सिंह ने मौका मुआयना कर शवों को कब्जे में लिया है। एसडीएम द्विवेदी के निर्देश पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story