TRENDING TAGS :
Banda News: आटो पार्ट्स व्यापारी की कार में युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त की कोशिशें विफल
Banda News: मंगलवार को कार में युवक का अर्द्धनग्न शव देखकर उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। संभलते हुए पुलिस को सूचित किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया।
आटो पार्ट्स व्यापारी की कार में युवक का शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त की कोशिशें विफल (Photo- Social Media)
Banda News: आटो पार्ट्स व्यापारी सुनील चौरसिया ने सोमवार को कार धुलवाकर घर के पास प्लाट पर खड़ी की। मंगलवार को कार में युवक का अर्द्धनग्न शव देखकर उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। संभलते हुए पुलिस को सूचित किया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
कार के अंदर का नजारा देख व्यापारी की गुम हुई सिट्टी-पिट्टी
बांदा शहर के शंकर नगर निवासी आटो पार्ट्स व्यापारी चौरसिया के मुताबिक मंगलवार को कहीं जाने के लिए उन्होंने कार लेनी चाही। कार खोलने से पहले अंदर का नजारा देख कर उनके होश फाख्ता हो गए। अर्द्धनग्न युवा पहली नजर में बेहोश पड़ा दिखा। और लोगों के देखने पर वह बेजान लगा। फ़ौरन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आई और शव कब्जे में लिया।
मौत की वजह जानने को पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
शहर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया, शव की शिनाख्त नहीं हुई। पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। मृतक की उम्र 40 के करीब प्रतीत होती है। कार की बैटरी खराब थी। चालक साइड का गेट लाक नहीं था। शायद नशे में युवक कार में घुस कर सोया था और शीशे बंद होने से सफोकेशन भी मृत्यु की वजह हो सकती है। लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!