Barabanki: ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज, IG रिपोर्ट के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित

रामस्वरूप विश्वविद्यालय विवाद, सीएम योगी के निर्देश पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

Sarfaraz Warsi
Published on: 4 Sept 2025 8:19 PM IST
Barabanki ABVP Lathicharge: Four Policemen Suspended
X

Barabanki ABVP Lathicharge: Four Policemen Suspended After IG Report ( image from Social Media)

Barabanki Story: बाराबंकी जिले की रामस्वरूप विश्वविद्यालय में सोमवार को हुए बवाल और लाठीचार्ज मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। लाठीचार्ज करने वाले दरोगा और तीन सिपाही भी सस्पेंड कर दिए गए।

रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी की मान्यता को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। सोमवार को ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई छात्र घायल हो गए। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने बहुत ही बेरहमी से पिटाई की थी जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया वायरल हो गए। लाठीचार्ज की खबर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने घटना की जांच कर रिपोर्ट गुरुवार को मुख्यमंत्री को सौंपी। रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए। सीओ और कोतवाल को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका था। घटना से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया। परिषद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत से छात्रों की आवाज दबाई जा रही है। ABVP ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने तकरीबन पूरे प्रदेश में जगह जगह प्रदर्शन किया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!