TRENDING TAGS :
Barabanki में अग्निकांड: तीन घर जलकर राख, तीन वर्षीय बच्ची झुलसी, प्रशासन ने दिलाया मदद का भरोसा
Barabanki News: बाराबंकी के हसनपुर टांडा गांव में आग से तीन घर राख, तीन वर्षीय बच्ची झुलसी, प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया
बाराबंकी में अग्निकांड: तीन घर जलकर राख (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि तीन घर जलकर राख हो गए जबकि एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी नेपाल सिंह के छप्परनुमा घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे कि घर में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि लपटें तेजी से पास में बने नेपाल सिंह के बेटों विद्या प्रसाद और अमर सिंह के घरों तक फैल गईं। कुछ ही देर में तीनों घर पूरी तरह आग की चपेट में आ गए।
दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला
अग्निकांड के समय विद्या प्रसाद की तीन वर्षीय बेटी अनस्या घर के अंदर मौजूद थी। वह आग की लपटों में घिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला और तत्काल फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों परिवारों का सब कुछ राख हो चुका था। आग में घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, नगदी और नेपाल सिंह की चार बकरियां जलकर खाक हो गईं।
नायब तहसीलदार हैदरअली मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार हैदरअली मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। बाद में नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय भी जिला अस्पताल पहुंचीं और घायल बच्ची का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया है और पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री और आवासीय सहायता प्रदान की जाए ताकि वे दोबारा अपने घरों का पुनर्निर्माण कर सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



