TRENDING TAGS :
जल रहा था पूरा घर... अंदर मिली छह लाशें, बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना
Bahraich News: किसान के घर में आग लग गयी। जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी होते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाया।
Bahraich News
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। यहां एक किसान के घर में आग लग गयी। जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी होते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाया।
पुलिस ने आग बुझाने के बाद जब घर में प्रवेश किया तो वहां किसान, उसकी पत्नी, दो बच्चों समेत छह शव मिले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहा जा रहा है कि साजिश के तहत किसान के घर में आग लगायी गयी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लहसुन की बुवाई को लेकर हुआ बवाल
मिली जानकारी के अनुसार निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में रहने वाला विजय कुमार किसान था। बुधवार सुबह विजय ने लहसुन की बुवाई के लिए गांव के ही सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को अपने घर बुलाया। जब सूरज और सनी ने नवरात्र के अंतिम दिन घर पर काम होने की बात कह खेत में काम करने से इनकार कर दिया तो विजय भड़क गया। उसने घर के आंगन में रखे गड़ासे से दोनों पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद गुस्साएं विजय ने खुद को पत्नी व दो बच्चों के साथ कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली। आग लगने के बाद कमरे में चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगी।
जिस पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आंगन में दो लाशें देख सभी के होश उड़ गये। वहीं कमरे में आग की लपटों के बीच परिवार के अन्य सदस्य के लोगों की चीखने की आवाजें आ रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के संबंध में रामगांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई। इसके बाद पुलिस ने घर में लगी आग को बुझा जब अंदर देखा तो वहां विजय यादव, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव बरामद किये गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी पुलिस क्षेत्राधिकार महसी मौके पर पहुंचे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!