TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: वाह री गुलावठी पुलिस… थाने के मलखाने में आग की FIR भी तीन माह बाद लिखी
Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाने में कोतवाल के कार्यालय के बराबर में बने थाने के माल खाने में 7 मई 2025 की शाम को अचानक आग लग गई थी, जिस थाने में अफरा तफरी मच गई थी।
थाने के मलखाने में आग की FIR भी तीन माह बाद लिखी (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज करने वाली गुलावटी पुलिस ने अपनी ही रिपोर्ट घटना के तीन माह बाद दर्ज की। दरअसल टीम माह पूर्व थाने के माल खाने में आग लगी थी, उस वक्त शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा था, लेकिन अब पुलिस ने शरारती तत्व द्वारा थाने के मलखान में आग लगाने का दावा कर डाला, खास बात ये है कि आखिर थाने में किस शरारती तत्व की हिम्मत हो गई जो आग लगा दे, कांस्टेबल अजय कुमार ने एक अज्ञात असामाजिक तत्व पर थाने के मलखान में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाने के मलखाने में असामाजिक तत्व ने लगाई आग?
बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाने में कोतवाल के कार्यालय के बराबर में बने थाने के माल खाने में 7 मई 2025 की शाम को अचानक आग लग गई थी, जिस थाने में अफरा तफरी मच गई थी ,नगर पालिका के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पानी डाल बामुश्किल काबू पाया था उस समय शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का दावा किया गया था।
बड़ा सवाल यह है कि वारदात के तत्काल बाद पुलिस ने थाने में घटित घटना की रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की। घटना की तीन माह दर्ज हुई रिपोर्ट में थाने के मलखाने में आग लगाने के लिए एक अज्ञात असामाजिक तत्व को आरोपी बनाया गया है। बाकायदा कांस्टेबल अजय कुमार ने अज्ञात सामाजिक तत्व के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (जी),सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हजम नहीं हो रही थाने के मलखाने में आग की पुलिसिया कहानी
दरअसल थाने के द्वार पर लगातार संतरी पहरा रहता है। यही नहीं थाने में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। ऐसे में तीन माह बाद अग्निकांड की रिपोर्ट दर्ज करना थाना पुलिस की कार्य प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। आखिर पुलिस ने तत्काल अग्निकांड की रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की, यही नहीं थाने के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में क्या कोई अज्ञात असामाजिक तत्व दिखा, या फिर मलखाने में रखे माल मुकदमा संपत्ति के आंकड़ों में कोई बड़ा खेल किया गया। बैरहाल इन सवालों के जवाब अब जांच कर पुलिस ही खोजेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!