TRENDING TAGS :
Lucknow News: इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जर से हादसा! मेडिकल क्लीनिक में शार्ट सर्किट लगी आग... चपेट में आई कार, लखनऊ पुलिस ने बचाई परिवार की जान
Lucknow News: आग ने तेजी से क्लीनिक के नीचे खड़ी क्रेटा कार को भी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई थी।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-4 में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक मेडिकल क्लीनिक में इलेक्ट्रिक स्कूटी के चार्जर से शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब ढाई बजे डॉ. संजीव अवस्थी के इंदिरा मेडिकल क्लीनिक में आग की लपटें अचानक भड़क उठीं, जिसकी चपेट में एक क्रेटा कार भी आ गई। हादसे के समय क्लीनिक के ऊपरी हिस्से में डॉक्टर का परिवार सो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए छत के रास्ते सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय पर रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्कूटी और कार खाक
विकास नगर सेक्टर-4 स्थित डॉ. संजीव अवस्थी के इंदिरा मेडिकल क्लीनिक में रात करीब ढाई बजे आग लग गई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक स्कूटी के चार्जर में शॉर्ट सर्किट सामने आई है। आग ने तेजी से क्लीनिक के नीचे खड़ी क्रेटा कार को भी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई थी।
पुलिस ने दिखाया साहस, छत से निकाला पूरा परिवार
हादसे की खबर मिलते ही विकास नगर पुलिस मौके पर पहुंची। क्लीनिक के ऊपर फ्लोर पर डॉक्टर संजीव अवस्थी और उनका परिवार सो रहा था। पूरी बिल्डिंग धुएं में डूब चुकी थी और मुख्य रास्ता बंद था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छत के रास्ते से परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्कूटी और कार पूरी तरह जल गई।
दमकल ने पाया काबू, बड़ी अनहोनी टली
दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय पर पहुंची फायर यूनिट और पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। फिलहाल क्लीनिक में उपकरण और दस्तावेजों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और फायर टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!