TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri: अजान कस्बे में रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग, 2 लाख का नुकसान; चौकी इंचार्ज पर शराब पीकर जांच का आरोप, हंगामा
Lakhimpur Kheri: मार्केट के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
अजान कस्बे में रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग, 2 लाख का नुकसान; चौकी इंचार्ज पर शराब पीकर जांच का आरोप, हंगामा (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri: अजान, खीरी: हैदराबाद थाना की अजान चौकी क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में बीती रात करीब 9 बजे एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। इस घटना में दुकान के मालिक विशाल वर्मा को लगभग 2 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद, घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी पर शराब पीकर जांच करने का आरोप लगा, जिससे लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुईयाडीह निवासी विशाल वर्मा की अजान कस्बे में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। रोजाना की तरह विशाल अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इस बीच, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के शटर में पाइप डालकर आग लगा दी।
दुकान में रखे सारे कपड़े जलकर राख
सड़क से गुजर रहे लोगों ने दुकान में आग लगी देखकर तुरंत दुकान स्वामी विशाल को फोन पर सूचना दी। विशाल तुरंत अपनी बाइक से अजान पहुंचा और अपनी दुकान खोली। मार्केट के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दुकानदार का काउंटर और दुकान में रखे सारे कपड़े जलकर राख हो चुके थे।
पीड़ित विशाल ने अजान चौकी को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दल-बल के साथ अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने चौकी प्रभारी पर शराब पीने का आरोप लगाया। इस आरोप से लोग भड़क गए और उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर हैदराबाद थाना प्रभारी सुनील मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जो भी आग लगाने वाले हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ। पीड़ित दुकानदार ने अजान चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
दुकान का शटर का ताला तोड़ा गया था
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी दुकान में 3 जुलाई की रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर 90 हजार रुपये के रेडीमेड कपड़े और 5 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली थी। यह घटना अजान चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई थी, जो पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!