TRENDING TAGS :
Chandauli News: पैसे की तंगी ने ली जान, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
Chandauli News: दस दिन पहले 19 जून को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए भगत कुमार (30 वर्ष) ने रविवार शाम दम तोड़ दिया। मृतक भगत मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
पैसे की तंगी ने ली जान, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुज पुर स्थित काशीराम आवास में एक दुखद घटना सामने आई है। दस दिन पहले 19 जून को हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए भगत कुमार (30 वर्ष) ने रविवार शाम दम तोड़ दिया। मृतक भगत मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और लापरवाही का आरोप लगाया।
पीड़ित परिवार का आरोप, पुलिस ने नहीं की समय पर कार्रवाई
मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली की। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो शायद भगत की जान बच सकती थी। इस बीच, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सीओ) और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
19 जून को हुई थी मारपीट, छीन लिए थे पैसे
जानकारी के अनुसार, काशीराम आवास निवासी भगत कुमार 19 जून को काम से लौट रहा था। तभी आवास में ही रहने वाले तीन लोगों ने शराब के नशे में उससे मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने भगत से ₹1500/ भी छीन लिए थे। गंभीर रूप से घायल भगत को हमलावर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए थे। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे भोगवरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत और बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने रविवार को उसे घर ले जाने की सलाह दी। रास्ते में ही भगत की मौत हो गई।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
भगत की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठियां भांजी। हालांकि, एसडीएम और सीओ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में मुगलसराय के थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि एक आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!