TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में लालच पड़ा भारी, युवक ₹20,000 की ठगी का शिकार, CCTV फुटेज से खुली पोल
Chandauli News: सकलडीहा में पैसे डबल करने के झांसे में फंसा युवक, पुलिस जाँच में जुटी
Chandauli News (Social Media image)
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इलाके में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ ज्यादा पैसे कमाने के लालच में एक युवक ₹20,000 गंवा बैठा। महेशुआ नई बाजार निवासी आफताब नाम का यह युवक उस समय ठगी का शिकार हुआ, जब उसकी मां तहसील में जमीन की रजिस्ट्री करा रही थीं और उन्हें कुछ अतिरिक्त नकदी की जरूरत पड़ी।
आफताब अपनी मां के कहने पर पास के स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकालने गया, जैसे ही वह एटीएम से ₹20,000 निकालकर बाहर आया, वहाँ पहले से घात लगाए बैठे ठगों ने उसे अपने झांसे में ले लिया। ठगों ने आफताब से बेहद दोस्ताना अंदाज़ में बातचीत शुरू की और उसे ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। उन्होंने आफताब से कहा कि उनके पास एक लाख रुपये हैं, लेकिन उन्हें तत्काल कुछ नकदी की जरूरत है. अपनी बात को पुख्ता करने के लिए, ठगों ने उसे नोटों जैसी दिखने वाली कागज की एक गड्डी दिखाई और बदले में ₹20,000 मांगे।
लालच में आकर, आफताब ठगों के झांसे में आ गया और उसने अपने ₹20,000 उन्हें दे दिए. लेकिन जब आफताब ने वह गड्डी खोलकर देखी, तो उसके होश उड़ गए—उसमें नोटों की जगह साधारण कागज के टुकड़े निकले। ठगी का एहसास होते ही आफताब ने तुरंत पुलिस को "लूट" की सूचना दी।
हालांकि, जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बैंक तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ठगी का शिकार हुआ युवक आफताब, ठगों के कंधे पर हाथ रखकर उनसे सहजता से बात कर रहा था, जो यह दर्शाता है कि यह लूट का नहीं, बल्कि लालच में हुई ठगी का मामला है।
घटना की जानकारी मिलते ही सकलडीहा कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और ठगों की तलाश में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. यह घटना उन लोगों के लिए एक सबक है जो आसानी से पैसा कमाने के लालच में आकर ठगों का शिकार हो जाते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge