Gorakhpur News: गोरखपुर में बड़ा हादसा! गोदाम के ऊपर बने मकान में लगी आग, 4 लोग झुलसे

अभी तक आग की लपेट में आकर 4 लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 6 Sept 2025 1:36 PM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Gorakhpur News: ख़बर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहाँ सुबह-सुबह से एक बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर शहर के एचएनसिंह चौराहे के पास तीन मंजिला घर में आग लग गई है। आग की लपेट में आकर चार लोग झुलस गए हैं। जब कि फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आग की लपेट में आये लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें की जिस मकान में आग लगी है, उसी माकन के ग्राउंड फ़्लोर में कपड़े का गोदाम बना हुआ है। आग लगने की वजह से शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इसी शार्ट सर्किट से कपड़े के गोदाम में आग लगना शुरू हुई थी।

मकान में फ़से हुए थे 10 लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के वक्त करीब 10 लोग माकन में फंसे हुए थे। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू कर के 10 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें से चार लोग आग की लपेट में आकर झुलस गए थे। उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। डॉक्टर का कहना है की अब वो लोग खतरे से बाहर है। उन चार लोगों को इलाज एहतियातन अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी देख भाल में लगी हुई है।

शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी आग

गोरखपुर शहर के एचएनसिंह चौराहे के पास गोविंदपुरी नामक कालोनी में अनूप बंका का मकान बना हुआ है। तीन मंजिला मकान के ग्राउंड फ़्लोर में कपड़े का गोदाम बना हुआ है और वहीं ऊपर के फ्लोर पर परिवार रहता है। गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जब तक ऊपर वाले फ़्लोर में रहने वाले परिवार को इसका पता चलता, तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी।

आग को देख लोग बुरी तरह घबरा गए। इस बीच उन लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गयी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया जहां आग पर काबू पाया और साथ ही परिवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। अभी तक आग की लपेट में आकर 4 लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!