TRENDING TAGS :
Barabanki News : पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, ई-रिक्शा चालक के साथ गिरफ्तार
Barabanki News : बाराबंकी में हनुमंतलाल हत्याकांड का खुलासा, पत्नी पूजा गौतम और प्रेमी ई-रिक्शा चालक कमलेश गिरफ्तार
Barabanki Murder Case ( Image From Social Media )
Barabanki News : घुंघटेर थाना क्षेत्र में हुए हनुमंतलाल उर्फ हनोमान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा गौतम और उसके प्रेमी, ई-रिक्शा चालक कमलेश को गिरफ्तार किया है। स्वाट, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर गठित टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच कर आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, पूजा गौतम के अपने परिवार के एक सदस्य के भतीजे से अवैध संबंध थे। जब उसके पति हनुमंतलाल को इसका पता चला, तो दंपति के बीच लगातार विवाद होने लगा। पति से छुटकारा पाने के लिए पूजा ने ई-रिक्शा चालक कमलेश से संपर्क किया और एक लाख रुपये में हत्या की साजिश रच डाली।हत्या की घटना 13 अक्तूबर की रात को हुई, जब हनुमंतलाल ई-रिक्शा से घर लौट रहा था। ताहीरपुर मोड़ के पास कमलेश ने सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पूजा ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए सड़क दुर्घटना की झूठी सूचना दी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी
स्वाट प्रभारी निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह
सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सिंह
घुंघटेर थाना प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य संकलन कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!