TRENDING TAGS :
Kaushambi News: पत्नी ने रची पूरे परिवार की हत्या की साजिश, आटे में मिलाया सल्फास, समय रहते बची जान
Kaushambi News: महिला ने आटे में सल्फास मिलाकर सभी को जहर देने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते पति की सतर्कता से बड़ी त्रासदी टल गई।
पत्नी ने रची पूरे परिवार की हत्या की साजिश (photo: social media )
Kaushambi News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के ग्राम मलिकिया बजहां खुर्दपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति और पूरे ससुराल परिवार को मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। महिला ने आटे में सल्फास मिलाकर सभी को जहर देने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते पति की सतर्कता से बड़ी त्रासदी टल गई।
तीन आरोपी गिरफ्तार, फॉरेंसिक जांच जारी
सोमवार को पीड़ित बुजेश कुमार ने करारी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी मालती देवी ने खाना बनाते समय आटे में सल्फास मिला दिया था। आटे से आ रही तेज दुर्गंध से उसे शक हुआ, और पूछताछ में मालती देवी ने सारी साजिश कुबूल कर ली। उसने बताया कि यह साजिश उसने अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंग बली के साथ मिलकर रची थी।
सूचना मिलते ही करारी थाना प्रभारी निरीक्षक बिनीत सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय भेजा गया। जहरीले आटे को सील कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।
गांव में सनसनी, पुलिस की सराहना
घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने करारी पुलिस की मुस्तैदी और संवेदनशीलता की सराहना की। यह मामला केवल घरेलू कलह नहीं, बल्कि सुनियोजित सामूहिक हत्या की कोशिश थी, जिसे समय रहते रोक लिया गया।
कौशांबी पुलिस की सतर्कता ने एक परिवार की जान बचाई और एक बड़ी वारदात को टाल दिया। यह घटना समाज को आगाह करती है कि निजी दुश्मनी या नफरत किस हद तक खतरनाक हो सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!