Barabanki News: बाराबंकी में “आई लव मोहम्मद” विवाद पर वसीम राईन की अमन की अपील

Barabanki News: "आई लव मोहम्मद" विवाद पर वसीम राईन की शांति की अपील, बोले– हिंदू भाइयों के त्योहार में कोई रुकावट न हो, सभी बनाए रखें अमन

Sarfaraz Warsi
Published on: 29 Sept 2025 3:46 PM IST
Barabanki News: बाराबंकी में “आई लव मोहम्मद” विवाद पर वसीम राईन की अमन की अपील
X

I Love Mohammad Controversy

Barabanki News: प्रदेशभर में "आई लव मोहम्मद" पोस्टर और बैनर को लेकर कई जिलों में तनाव का माहौल बना हुआ है। कई जगहों पर पोस्टर फाड़ने को लेकर बवाल हुआ, तो कहीं पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी बीच बाराबंकी जिले में भी इस मुद्दे को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इन घटनाओं को देखते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बयान जारी कर मुस्लिम समुदाय से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है।

वसीम राईन ने बाराबंकी में कहा,

"मैं प्रदेश के सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूँ कि अमन और भाईचारा बनाए रखें। इस समय हमारे हिंदू भाइयों का बड़ा त्योहार चल रहा है। हमारा फर्ज है कि उनकी खुशियों में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आने पाए। हमने पैग़ंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से यही सीखा है कि पड़ोसी को हमारी वजह से कोई तकलीफ न हो। इस मौके पर हमें वही रास्ता अपनाना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में 12 रबी उल अव्वल के अवसर पर पूरे प्रदेश में जुलूस निकाला गया और पैग़ंबर मुहम्मद की याद में खुशी मनाई गई। उस दौरान हिंदू समुदाय का भी सहयोग मिला और कोई विवाद नहीं हुआ।

"अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि हिंदू भाइयों के त्योहार में कोई रुकावट न आए और प्रदेश में अमन कायम रहे। इस्लाम का असली पैगाम भी अमन और भाईचारा ही है," वसीम राईन ने कहा।

“आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा:

"अगर हमें सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से सच्चा मोहब्बत जतानी है, तो हमें अपने बच्चों को अच्छा इंसान बनाकर दिखाना चाहिए। इस तरह के ट्रेंड से सिर्फ समाज का माहौल खराब होता है, हमें इनसे दूरी बनानी चाहिए।"वसीम राईन ने यह भी कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहाँ मुसलमानों को पूरी आज़ादी और सुकून के साथ रहने का अवसर मिला है।"शायद किसी मुस्लिम देश में भी इतनी आज़ादी न हो जितनी हमें हिंदुस्तान में मिली है। इसलिए हमें इस सौहार्दपूर्ण माहौल को बनाए रखने की ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए," उन्होंने कहा।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!