Barabanki News: बाराबंकी में समलैंगिक प्रेम का मामला: दो सहेलियों ने खुद को बताया पत्नी-पत्नी, साथ रहने की जिद पर अड़ीं

Barabanki News: बाराबंकी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता अपनी महिला मित्र के साथ कमरे में बंद हो गई और दोनों ने दावा किया कि वे पहले ही शादी कर चुकी हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 26 Aug 2025 9:56 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी में समलैंगिक प्रेम का मामला: दो सहेलियों ने खुद को बताया पत्नी-पत्नी, साथ रहने की जिद पर अड़ीं
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता से मिलने उसकी महिला मित्र ससुराल पहुंची, और दोनों ने कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगा ली। शाम को जब परिवारजन खेत और अन्य कामों से लौटे तो दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई, जिसके चलते ग्रामीणों को बुला लिया गया।

तभी दरवाजा खुला, और विवाहिता के साथ खड़ी युवती ने कहा कि वे दोनों पहले ही शादी कर चुकी हैं और अब वह उसे लेने आई है, नहीं तो यहीं उसके साथ रहेगी। समलैंगिक संबंध का मामला सामने आते ही यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। मामला थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने तीनों पक्षों को उनके-अपने घर भेज दिया।हैदरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का विवाह 17 मई 2025 को एक युवती से हुआ था। 24 अगस्त को युवक मजदूरी के लिए गया हुआ था और उसके माता-पिता व अन्य परिवारजन खेतों में थे। बताया जाता है कि शाम को जब सब वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला, तो अनहोनी की आशंका में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। दरवाजा तोड़ने की तैयारी हो ही रही थी कि तभी भीतर से दरवाजा खोल दिया गया। विवाहिता के साथ एक अन्य युवती भी मौजूद थी, जिसने अपना परिचय देते हुए बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को पसंद करती हैं और पहले ही विवाह कर चुकी हैं।उसने कहा कि या तो वह ससुराल में ही अपनी साथी के साथ रहेगी, या फिर उसे अपने साथ ले जाएगी। यह सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। पीआरवी मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को संभाल नहीं सकी, जिसके बाद थाने से दरोगा राकेश यादव मौके पर पहुंचे।

काफी देर बातचीत के बाद विवाहिता के परिवारजन को बुलाया गया। दूसरी युवती के परिवार से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का संबंध मानने से इनकार कर दिया।मामला शांत न होता देख पुलिस विवाहिता, उसकी मित्र और उसके पति को कोतवाली ले गई, जहां तीनों को समझाने के बाद अपने-अपने घर भेज दिया गया। उपनिरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि मामला समलैंगिक संबंधों से जुड़ा है। प्रभारी कोतवाल शिव अजोर मिश्र ने कहा कि फिलहाल सभी पक्षों को उनके घर भेज दिया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!