×

Azamgarh News: एक महिला के दो प्रेमी, नाराज प्रेमी ने युवती की हत्या कबूला, जाने पूरी कहानी

Azamgarh News: जनपद के पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव निवासी महिला की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Shravan Kumar
Published on: 5 July 2025 6:43 PM IST
Azamgarh News: एक महिला के दो प्रेमी, नाराज प्रेमी ने युवती की हत्या कबूला, जाने पूरी कहानी
X

एक महिला के दो प्रेमी, नाराज प्रेमी ने युवती की हत्या कबूला   (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के पवई क्षेत्र में युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया,जहां एक विवाहित महिला का पति के अलावा अन्य दो पुरूषों से सम्बन्ध होने की बात सामने आई। एक व्यक्ति को इस बात की जानकारी हुई तो उसने उक्त महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी जो महिला को नागवार लग गई। अपने प्रेमी को अपने से दूर होता देख महिला उसके पास पहुंच गयी और अपने रिश्तों को जीवत रखने की बात कही।

प्रेमी ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया गया। इस दौरान मौके पर हुए विवाद का खामियाजा महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बता दें कि जनपद के पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव निवासी महिला की हुई हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एक कुल्हाड़ी व मृतका की मोबाइल को बरामद किया

पुलिस ने अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व मृतका की मोबाइल को बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया है।

प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास उम्र 19 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दावनपारा ने बताया कि वह मृतका अमरावती से प्रेम करता था और उससे फोन पर बराबर बातें होती रहती थी तथा हम दोनों मिलते जुलते भी थे।

इसी बीच महिला का किसी और से भी प्रेम हो गया। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने उससे दूरी बना ली। 2 जुलाई को मैं अपने घर के पीछे कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था कि तभी अमरावती ने मुझे फोन और और कहा कि तुम बहुत व्यस्त हो गये हो मेरा फोन नहीं उठाते हो।

बाल पकड़कर मारना शुरू कर दी

फिर वह मेरे पास चली आयी। जब मैंने उसे बताया कि तुम किसी और से भी बात करती है तो फिर मुझसे सम्बन्ध रखने की कोई जरूरत नहीं है। मृतका अमरावती ने कहा कि मुझे तुमसे भी बात करनी है और रिश्ते बनाये रखने हैं और इतना कहते हुए वह मेरे बाल को पकड़कर मारना शुरू कर दी।

उसकी हर हरकत से मुझे गुस्सा आ गया और मैंने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह वहीं गिरकर तड़पने लगी और उसकी गर्दन से काफी खून बहने लगा। आरोपी विकास ने बताया कि इस घटना के बाद वह डर गया और कुल्हाड़ी और अमरावती की मोबाइल लेकर खेत के रास्ते होते हुए सर्विस लेन की तरफ चला गया।और अमरावती की सिम को तोड़कर फेंक दिया तथा कुल्हाड़ी और मोबाइल को सर्विस लेन के पास खण्डौरा गांव के झाड़ी में छिपा दिया।

विदित है कि दावनपारा गांव निवासिनी 30 वर्षीय अमरावती उर्फ नीतू पत्नी संजय कुमार की बुधवार को घर के पीछे बाथरूम में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। महिला घर से करीब 100 मीटर दूर बाथरूम में गई थी।

महिला लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिली

थोड़ी देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो महिला लहूलुहान जमीन पर पड़ी मिली। इसके बाद परिजन और गांव के कुछ लोग पहुंचे। परिजन उन्हें मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां से सीएचसी रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतका के पति संजय की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story