TRENDING TAGS :
Barabanki News- जिलेभर में टमाटर किसान परेशान, न मिल रहे दाम, न खरीदार
Barabanki News: बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र सहित जिलेभर में टमाटर की खेती कर रहे किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं।
Barabanki News
Barabanki News: बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र सहित जिलेभर में टमाटर की खेती कर रहे किसान भारी संकट का सामना कर रहे हैं। खेतों में पके टमाटर को खरीदार नहीं मिल रहे हैं, जिससे फसल सड़ने की नौबत आ गई है। व्यापारी या तो माल लेने से इनकार कर रहे हैं या फिर बेहद कम दाम देकर किसानों की मेहनत का मजाक उड़ा रहे हैं।
पीठापुर के किसान पवन कुमार ने 10 बीघा में टमाटर लगाया था। एक व्यापारी ने फसल खरीदने का वादा किया, लेकिन जब किसान ने टमाटर तुड़वा लिया तो वह संपर्क से बाहर हो गया। अब खेतों में पड़ा टमाटर सड़ रहा है। किसान आनंद कुमार ने 4 बीघा में खेती की थी और इस पर करीब 50 हजार रुपये खर्च किए, लेकिन व्यापारी अब 25-28 किलो के कैरेट का सिर्फ 60 रुपये दाम दे रहे हैं, जिससे लागत भी नहीं निकल रही।
रोहित कुमार के खेत में भी टमाटर तैयार है, लेकिन तुड़ाई की लागत भी नहीं निकल पा रही। सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौलिया गांव के व्यापारी गुड्डू पर किसानों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गुड्डू ने 80 रुपये प्रति कैरेट की दर से टमाटर खरीदा, लेकिन अब न तो भुगतान कर रहा है और न ही फोन उठा रहा है।
जिले के अन्य किसान रामू किशोर, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार और कल्लू जैसे कई किसान इस संकट से गुजर रहे हैं। इससे पहले खरबूजा और तरबूज की फसल में भी इन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब टमाटर की फसल भी घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धोखेबाज व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाए। जिलेभर के टमाटर किसान इस समय हताश और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge