TRENDING TAGS :
Barabanki News: अमित शाह के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा नेता ने घुसपैठ बताया कारण
Barabanki News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जनसंख्या संबंधी बयान के बाद बाराबंकी में सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने उनके बयान का समर्थन करते हुए सीमावर्ती घुसपैठ को जनसांख्यिकीय बदलाव का कारण बताया।
Barabanki News
Barabanki News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के देश में मुस्लिम आबादी की वृद्धि और हिंदू आबादी में कमी संबंधी बयान के बाद बाराबंकी में सियासत गर्मा गई है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी ने शाह के बयान का समर्थन करते हुए बांग्लादेश और पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ को जनसांख्यिकीय बदलाव का मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा कि यह घुसपैठ देश की सुरक्षा के साथ-साथ स्थानीय मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए भी चुनौती है।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में मुस्लिम आबादी में 24.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि हिंदू आबादी में 4.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बदलाव जन्म दर की वजह से नहीं, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से हुई घुसपैठ का परिणाम है। शाह ने यह भी कहा कि यदि देश का विभाजन धर्म के आधार पर न हुआ होता तो धर्म आधारित जनगणना की आवश्यकता नहीं पड़ती।
बाराबंकी में भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने कहा कि बांग्लादेश से लगातार रोहिंग्या यहां आकर बस रहे हैं, जिससे स्थानीय मुस्लिम नागरिकों के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने नेहरू-लियाकत समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समझौते का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के धार्मिक और आर्थिक अधिकारों की रक्षा करना था, लेकिन वहां की सरकारें लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले और उत्पीड़न कर रही हैं, जिसके कारण पलायन जारी है।द्विवेदी ने कहा कि बाराबंकी कचहरी ब्लास्ट जैसे मामलों में शामिल कई तत्व बाहरी घुसपैठिए थे, न कि भारतीय मुसलमान। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का बयान वास्तविकता को दर्शाता है और यह समय है कि देश की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन के लिए घुसपैठ पर सख्त कार्रवाई की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!