Barabanki News: सपा सदर विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, बोले– BJP और RSS फैला रही दहशत!

Barabanki News: बाराबंकी में सपा विधायक सुरेश यादव का बयान— BJP और RSS समाज में फैला रहे हैं डर, भाईचारा खत्म किया जा रहा है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 13 Oct 2025 4:45 PM IST
SP MLA Suresh Yadav
X

बाराबंकी में सपा सदर विधायक सुरेश यादव  (photo: social media )

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सपा के 3 बार के सदर विधायक सुरेश यादव ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) देश में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।

सपा विधायक सुरेश यादव ने कहा कि “बीजेपी, आरएसएस की छिपी हुई पार्टी है। पूरा काम वहीं से होता है। आज समाज में भाईचारे को खत्म कर डर का माहौल बनाया जा रहा है।”

“पहले समाजवादी विचारधारा वाले लोग मुश्किलों में भी चैन से जीते थे” सपा विधायक ने आगे कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले लोग पहले परेशानियों के बावजूद शांति से रहते थे।

“ना अच्छे घर थे, ना अच्छे रास्ते, बिजली तक नहीं थी... फिर भी हम भाईचारे के साथ जीते थे। लेकिन आज जब सबकुछ है, तब नफरत और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है।”

बीजेपी और आरएसएस पर ‘दहशतगर्दी’ का आरोप

विधायक सुरेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी को ‘दहशतगर्द’ बताते हुए आरएसएस पर भी निशाना साधा।

“बीजेपी, आरएसएस की छिपी हुई पार्टी है। दोनों मिलकर समाज में डर का जाल फैला रहे हैं।”

उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब आरएसएस का शताब्दी वर्ष समारोह पूरे प्रदेश के हर शहर और जिले में जोर-शोर से मनाया जा रहा है।

‘चाय पर चर्चा’ में दिया विवादित बयान

यह बयान शनिवार शाम को बाराबंकी शहर के दयानंद नगर मोहल्ले में ‘मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ चाय पर चर्चा’ के दौरान दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सपा विधायक का यह बयान सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इसे “भड़काऊ बयानबाज़ी” बताया है।

आपको बता दे कि इससे पहले भी सदर विधायक सुरेश यादव भाजपा को आतंकी संगठन बता चुके है। लेकिन बाद में जब सत्ता की तरफ से शिकंजा कसा गया तो माफी मांग ली थी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!