TRENDING TAGS :
Barabanki News: स्कूल के पहले दिन 7वीं के छात्र की 'साइलेंट अटैक' से मौत, परिवार में मातम
Barabanki News: देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अखिल, अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा था। गाड़ी से उतरकर जैसे ही उसने कंधे पर बैग टांगा और स्कूल गेट की ओर बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
Barabanki News (Social Media image)
Barabanki News: गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने की खुशी लेकर पहुंचा सातवीं कक्षा का छात्र अखिल प्रताप सिंह (12) अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया। मंगलवार सुबह शहर के सेंट एंथोनी स्कूल, बाराबंकी के गेट पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब नए सत्र की शुरुआत के लिए बच्चे स्कूल पहुंचे थे।
देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह का बेटा अखिल, अपने पिता के साथ कार से स्कूल पहुंचा था। गाड़ी से उतरकर जैसे ही उसने कंधे पर बैग टांगा और स्कूल गेट की ओर बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।
अखिल को तुरंत पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही अखिल ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
अखिल की इस असामयिक मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और पिता ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था। उसे न कोई बीमारी थी और न ही कोई दवाएं चल रही थीं। डॉक्टरों को भी बच्चे की अचानक हुई मौत से हैरानी है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। परिजनों ने दोपहर में ही बिना पोस्टमार्टम कराए अखिल का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे इस दुखद घटना का कारण एक रहस्य बना हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!