मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को फतेहपुर में राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में होंगे शामिल

Barabanki News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को फतेहपुर में सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में शामिल होंगे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 6 Nov 2025 1:14 PM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को फतेहपुर में राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में होंगे शामिल
X

Barabanki News ( Image From Social Media )

Barabanki News : फतेहपुर झांसा पुरवा गांव स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के पास 11 नवंबर की सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।गुरुवार को विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ने हेलीपैड निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सभी इंतजाम पूरी तरह से हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्जन योजना को सुचारू रूप से लागू करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अन्ना सुथान, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ जगतराम कनौजिया सहित नगर और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।आयोजन स्थल पर मंच, पंडाल, विद्युत और साफ-सफाई से जुड़ी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पूरा प्रशासन इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!