TRENDING TAGS :
Barabanki News: बिना सूचना बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
Barabanki News: बताया जा रहा है कि मौके पर केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मेडिकल छात्र ही मरीजों की देखरेख में लगे हुए थे। इस परिस्थिति ने अस्पताल की उपस्थिति व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए।
barabanki news
Barabanki News: जिले में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक अचानक बाराबंकी जिला अस्पताल (ट्रॉमा सेंटर) पहुंचे। बगैर किसी पूर्व जानकारी के वह अपनी निजी गाड़ी से बिना सुरक्षा स्कॉट के सीधे अस्पताल परिसर में दाखिल हुए। इस दौरान वह फेसबुक लाइव पर रहे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा जनता के सामने रखा। जैसे ही डिप्टी सीएम अस्पताल परिसर में पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले ओपीडी खिड़की पर तैनात कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए।
इसके बाद वह सीधे ओपीडी कक्ष के भीतर गए जहां मरीजों के भर्ती रजिस्टर और दस्तावेजों की जांच की। पूरा निरीक्षण करीब 9 मिनट तक फेसबुक पर लाइव प्रसारित होता रहा। निरीक्षण के दौरान एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा मिला। इस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताते हुए अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीज को तत्काल भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया जाए। उन्होंने मरीजों से भी संवाद किया और उनके इलाज व सुविधाओं की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण स्थिति सामने आई वह यह थी कि अस्पताल में कोई भी नियमित डॉक्टर उपस्थित नहीं था। बताया जा रहा है कि मौके पर केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मेडिकल छात्र ही मरीजों की देखरेख में लगे हुए थे।
इस परिस्थिति ने अस्पताल की उपस्थिति व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए। हालांकि अस्पताल में इलाज पूरी तरह ठप नहीं था लेकिन वरिष्ठ चिकित्सकों की अनुपस्थिति ऐसे वक्त में गंभीर मानी जा सकती है, जब अस्पतालों को 24 घंटे सक्रिय और सतर्क रहने की अपेक्षा होती है। स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद यह चौथी बार है जब बृजेश पाठक बाराबंकी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। हर बार की तरह इस बार भी कमियां सामने आईं, जिससे यह साफ होता है कि सुधार की प्रक्रिया ज़मीनी स्तर पर अभी भी अधूरी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge