TRENDING TAGS :
Barabanki News: केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बदली बेसिक शिक्षा की तस्वीर-सुरेश राही
Barabanki News: आज बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में उसका सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
Barabanki News: आज बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में उसका सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी व राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
देवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय माधवपुर के बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। मुख्य अतिथि ने कंपोजिट विद्यालय बड़ेल के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें वितरित कीं। डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में कराए गए निपुण आकलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच खण्ड शिक्षा अधिकारियों क्रमशः देवा रामनारायण, मसौली फिजा मिर्जा, रामनगर रमेश चन्द्रा, बंकी चन्द्रशेखर यादव व त्रिवेदीगंज धर्मेन्द्र प्रसाद को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद निपुण घोषित 5 विद्यालयों स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, आईसीटी लैब की स्थापना वाले 5-5 विद्यालयों व समर कैम्प के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 अनुदेशकों, शिक्षामित्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में गति मिली और कायाकल्प की व्यवस्था हुई। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सरकारी कार्यक्रमों में कान्वेंट स्कूल के बच्चे भाग लेते थे। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की दिशा और दशा बदली तो शिक्षा व्यवस्था में बदलाव नजर आये। बच्चों के अंदर प्रतिभाए हैं, सिर्फ उनको उभारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने में शिक्षकों का योगदान जरूरी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge