TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में मंत्री असीम अरुण की सख्त कार्रवाई, समाज कल्याण अधिकारी व अधीक्षक तत्काल निलंबित
Barabanki News: मंत्री असीम अरुण ने मौके पर ही छात्रों से पूछताछ कर पंखे, स्विच और अन्य इलेक्ट्रिक सामान की गिनती कराई, जिससे कई खामियां सामने आईं।
Asim Arun (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री असीम अरुण ने जब राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, तो गड़बड़ियों का पिटारा खुल गया। बिल-वाउचर में भारी अनियमितता और अधूरे कार्यों को देखते हुए मंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
मंत्री ने मौके पर ही छात्रों से पूछताछ कर पंखे, स्विच और अन्य इलेक्ट्रिक सामान की गिनती कराई, जिससे कई खामियां सामने आईं। उन्होंने बताया कि 5 लाख की लागत से हुए कार्य में गंभीर अनियमितताएं हैं। मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। मंत्री असीम अरुण ने यह भी ऐलान किया कि छात्रावास के समुचित विकास के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट जारी किया जाएगा। इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि गड़बड़ी करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!