TRENDING TAGS :
Barabanki: बाराबंकी में दिनेश शर्मा का सियासी वार: बोले- बिहार अब विकास का मॉडल
Barabanki: बाराबंकी में दिनेश शर्मा का सियासी वार—कहा, बिहार अब विकास का मॉडल, विपक्ष घोटालों और जातिवाद में उलझा है
बाराबंकी में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का सियासी वार (photo: social media )
Barabanki News: देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा बाराबंकी पहुंचे। यहां जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक ओर पटेल की एकता और राष्ट्रनिष्ठा को नमन किया तो वहीं दूसरी ओर बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर तीखे राजनीतिक प्रहार किए।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास का मॉडल बन चुका है। लाखों करोड़ की योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। हाईवे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन सबकी तस्वीर बदल चुकी है। जो लोग बिहार को अंधेरे में रखना चाहते थे आज वही लोग घोटालों और जातिवाद की राजनीति में उलझे हैं।
उन्होंने तेजस्वी यादव और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी जी और उनके सहयोगी जाति और संप्रदाय की राजनीति कर रहे हैं। इनके पास न तो कोई विजन है और न ही नीति। ये वही लोग हैं जो घोटालों में डूबे रहे और अब जनता को फिर से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
समाजवादी विचारधारा को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ
सपा के बिहार में विपक्षी गठबंधन के समर्थन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सपा भी अब उन्हीं दलों के साथ जाकर खड़ी हो गई है, जिनसे समाजवादी विचारधारा को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ। ये सब मिलकर भी तीन अंकों में नहीं पहुंच पाएंगे जबकि बीजेपी दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
डॉ. दिनेश शर्मा ने पटेल की जयंती पर बोलते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता की नींव रखी थी और प्रधानमंत्री मोदी उसी संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज़ादी के बाद जिन रियासतों को भारत में मिलाने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है उसी एकता के विचार से आज भारत आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरे देश में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ सरदार पटेल की जयंती मना रही है। कार्यक्रमों के तहत जिले-दर-जिले “रन फॉर यूनिटी” युवा सम्मेलन और जनचेतना यात्राएँ आयोजित की जा रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



