TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: शिवपाल यादव ने पूजा पाल को दी चेतावनी, कहा- 'अब कभी MLA नहीं बन पाओगी'
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में शिवपाल यादव ने पूजा पाल पर बड़ा हमला बोला। कहा– हत्या की राजनीति सपा नहीं करती और पूजा पाल अब कभी MLA नहीं बन पाएंगी।
शिवपाल यादव ने पूजा पाल को दी चेतावनी, कहा- 'अब कभी MLA नहीं बन पाओगी' (Photo- Newstrack)
Muzaffarnagar News: समाजवादी पार्टी (सपा) से निकाली गई विधायक पूजा पाल ने हाल ही में एक पत्र जारी कर यूपी की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि अगर उनकी मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की होगी। इस बयान ने सियासी गलियारों में तूफान ला दिया है।
शिवपाल यादव का पलटवार
मुजफ्फरनगर पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “हम लोग हत्या की राजनीति नहीं करते। पूजा पाल लंबे समय से घर पर चुप बैठी थीं और अब अचानक उन्हें हत्या का डर सता रहा है। वास्तविकता यह है कि वह अब कभी MLA नहीं बन पाएंगी।”
संगीत सोम पर भी निशाना
बीजेपी नेता संगीत सोम के “पश्चिमी यूपी पाकिस्तान बन रहा है” वाले बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है। वह केवल अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते हैं और उनका असली चरित्र जनता जानती है।
2027 विधानसभा चुनाव और INDIA गठबंधन
आगामी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने साफ किया कि सपा INDIA गठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री चेहरे पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधायक ही नेता चुनते हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि भाजपा सरकार हटने के बाद अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनें।
भाजपा पर तीखा हमला
शिवपाल यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं किया। ये लोग समाज में अमन-चैन खत्म करके केवल लड़ाने का काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को PDA (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) से डर है और यही वजह है कि वे लोकतंत्र और चुनावी संस्थाओं पर कब्जा करके जनता को गुमराह कर रहे हैं।
पूजा पाल को सीधी चुनौती
शिवपाल यादव ने दोहराया कि पूजा पाल को विधायक पद छोड़ते ही नैतिकता के तहत इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्होंने कहा, “अब जनता ने उन्हें नकार दिया है। आने वाले समय में वह कभी MLA नहीं बन पाएंगी। हमारी पार्टी जनता के बीच काम करती है, हत्या की राजनीति हम कभी नहीं करते।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!