×

Barabanki News: इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने चौथे बड़े मंगल पर आयोजित किया भंडारा, श्रद्धालुओं ने चखा कढ़ी-चावल व बूंदी का प्रसाद

Barabanki News: दिन भर पूरा माहौल हनुमान के जयकारे के साथ ही दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, की गूंज से भक्तिमय बना रहा।

Sarfaraz Warsi
Published on: 3 Jun 2025 8:17 PM IST
Electronic Media Journalists Welfare Association held Bhandara on Fourth Bada Mangal
X

इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने चौथे बड़े मंगल पर आयोजित किया भंडारा (Photo- Social Media)

Barabanki News: ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही जय श्रीराम व सियावर रामचंद की जय के जयकारे गूंजने लगे। इस दौरान भक्तों द्वारा कदम-कदम पर सजाएं गए भंडारों से वितरित हो रहे प्रसाद को चखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। दिन भर पूरा माहौल हनुमान के जयकारे के साथ ही दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, की गूंज से भक्तिमय बना रहा। शहर के सिविल लाइंस इलाके में इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का भंडारा सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुआ।

शाम करीब सात बजे तक लगातार चलता रहा भंडारा

भंडारे का शुभारंभ राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया। जो देर शाम करीब सात बजे तक लगातार चलता रहा। भक्तों ने भंडारे में कढ़ी चावल व बूंदी का प्रसाद चखा। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि हर साल बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन करके इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पत्रकार समाज में मिसाल कायम करते हैं।


पत्रकारों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंशा की जाए वह कम है। इलेक्ट्रानिक मीडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के भंडारे में अपर जिला जज श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, डीएम शशांक त्रिपाठी, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह, एसडीएम आनंद तिवारी, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सदर विधायक सुरेश यादव, चैयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा, सीओ आलोक पाठक, सीओ सौरभ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, सहायक आयुक्त खाद्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, डीएसओ राकेश त्रिपाठी, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय, बीईओ चंद्रशेखर यादव, भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी, डॉ. विवेक वर्मा, शशांक कुशमेश, पंकज गुप्ता पंकी, नवीन राठौर, राकेश वर्मा कर्रा, वसीम राईन, प्रदीप जैन, राजेश अरोड़ा बब्बू, बब्बी गुप्ता, सभासद ताज बाबा राईन, एडवोकेट अनूप यादव, दयाशंकर श्रीवास्तव और शिक्षक नेता सुनील सिंह व अभिषेक सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके साथ ही तहसील गेट, जिला पंचायत, पटेल तिराहा, नगर कोतवाली, लखपेड़ाबाग, पीरबटावन और सतरिख नाका समेत शहरभर में कई जगहों पर भंडारे का आयोजन हुआ। रामश्रम रोजकमल पर भी श्रीवास्तव परिवार की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story