Barabanki News: ठाकुर बिरादरी पर आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रधान ने सुनाई खरी-खरी, माफ़ी की मांग

Barabanki News: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार और ठाकुर बिरादरी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मौर्य समाज के लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और सरकार ठाकुर बिरादरी के गुंडा-माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुकी है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 May 2025 11:52 PM IST
Barabanki News: ठाकुर बिरादरी पर आरोप लगाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रधान ने सुनाई खरी-खरी, माफ़ी की मांग
X

बिरादरी पर आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रधान ने सुनाई खरी-खरी   (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के गोड़ा गांव में हुए बम कांड के बाद जहां एक ओर गांव में मातम पसरा है वहीं दूसरी ओर अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी सरकार और ठाकुर बिरादरी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मौर्य समाज के लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और सरकार ठाकुर बिरादरी के गुंडा-माफियाओं के आगे नतमस्तक हो चुकी है।

बता दें कि बाराबंकी जिले में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया यह बयान महज़ एक राजनैतिक टिप्पणी नहीं रह गया। कुछ ही देर बाद ग्राम पंचायत रहटा, विकासखंड सूरतगंज ग्राम प्रधान चंदन सिंह की उनसे फोन पर तीखी बहस हो गई। जिसकी ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 6 मिनट 14 सेकंड की इस बातचीत में चंदन सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरते हुए कहा कि आप पिछली सरकार में मंत्री थे, आपकी बेटी सांसद थी, तब आपने ठाकुर बिरादरी के खिलाफ क्यों नहीं आवाज़ उठाई, अब आप छोटी घटना को बड़ा रूप देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ठाकुर समाज को बदनाम कर रहे हैं।" चंदन सिंह ने स्वामी प्रसाद पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लाभ के लिए ठाकुर समाज को आतंकवादी कह रहे हैं जो सरासर शर्मनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस बिरादरी "राजपूताना रेजीमेंट" ने देश की रक्षा के लिए सदैव तात्पर्य है, उस पर इस तरह का आरोप लगाना देश का अपमान है।

अपनी बात पर कायम

जब इस वायरल ऑडियो को लेकर चंदन सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि की और कहा कि यह उनकी ही आवाज है और वह अपनी बात पर कायम हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि मैंने कोई अपशब्द नहीं कहा है लेकिन मौर्य जी को अपने शब्दों पर माफी मांगनी चाहिए। यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो हम हर जिले हर चौराहे पर उनका पुतला फूंकेंगे।

बता दें कि यह पूरा मामला क्या है- बाराबंकी जिले में बीते शनिवार की रात को गोड़ा गांव में कीटनाशक दुकानदार शैलेंद्र मौर्य की देसी बम से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया। रविवार को शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोज़र कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में हमले को पूर्व नियोजित साजिश बताया गया है। अब तक 17 आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है।

शैलेंद्र मौर्य की हत्या के बाद मौर्य समाज में आक्रोश फैल गया है इसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जातिगत हिंसा करार दिया जा रहा है। आज जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मसले पर ठाकुर बिरादरी को सीधे निशाने पर लिया तो सियासत गरमा गई। ग्राम प्रधान चंदन सिंह का कड़ा प्रतिवाद और वायरल ऑडियो क्लिप ने मामले को और अधिक उबाल पर ला दिया है।

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणियों को लेकर अब राजनीतिक भूचाल आना तय माना जा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा खुलेआम माफी की मांग और पुतला दहन की चेतावनी ने इस विवाद को एक नई दिशा दे दी है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वामी प्रसाद मौर्य इस पूरे विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!