TRENDING TAGS :
Barabanki News: सावन का तीसरा सोमवार आज, महादेवा में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु, दूर-दूर से कांवर लेकर पहुंचे
Barabanki News: रामनगर तहसील से तीन किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह में आज सावन के तीसरे सोमवार पर सुुबह से ही शिव भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
Barabanki News
Barabanki News: सावन मास के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए महादेवा में लाखों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी है। भारी संख्या में भक्त लेटकर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंच रहे हैं। पूरा मेला क्षेत्र हरहर बमबम के जयकारों से गूंज रहा है। लोधेश्वर महादेवा कांवर लेकर आए पवन, साजन, अमन भगौली निवासी ने बताया कि 70 लीटर जल भर कंधे पर लेकर आए हैं। आज 14 वें दिन महादेव की नगरी में पूजन दर्शन करेंगे।
रामनगर तहसील से तीन किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भ गृह में आज सावन के तीसरे सोमवार पर सुुबह से ही शिव भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मंदिर परिसर हर-हर बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान लोधेश्वर महादेव की शिवलिंग का शिव भक्त जलाभिषेक करके रोली, चंदन, अक्षत, बेलपत्र, भांग, धतूरा, मिष्ठान, द्रव्य से पूजन अर्चन दर्शन कर उनको स्पर्श करके मनवांछित कामना की। स्थानीय व दूर-दराज के श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में लोधेश्वर महादेव की गर्भ गृह में पहुंच कर दर्शन के लिए आतुर दिखे।
वहीं महादेवा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी के जवान लगाए गए हैं। शिव भक्तों की भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए गए हैं। बोहनिया व अभरन सरोवर तालाब पर महिलाओं के लिए टीन के चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। अभरन सरोवर तालाब में पानी भरवाया गया है। पीएसी के जवानों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!