TRENDING TAGS :
Bareilly News: 3 पत्नियों और दस बच्चों के पिता ने किया चौथा निकाह,महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,जाने मामला
Bareilly News: बरेली एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स ने खुद को कुंवारा बताकर चौथा निकाह कर लिया जब उसकी पत्नी को यह पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई
Bareilly News: बरेली एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक शख्स ने खुद को कुंवारा बताकर चौथा निकाह कर लिया जब उसकी पत्नी को यह पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई ,पत्नी को पता चला कि उसके पति की पहले से तीन बीवियों और बच्चे भी हैं ।पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की कार्यवाही नही होने से महिला ने मामले की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की एडीजी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र में दस बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बात कर बिहार की युवती से चौथा निकाह कर लिया। निकाह के बाद महिला को हकीकत का जब पता चला तो उसके होश उड़ गए उसने विरोध किया तो गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नवाबशाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
आरोप है कि नवाबशाह ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर बताया कि रामपुर रोड बरेली में उसका 265 गज का एक प्लॉट है ,बहेड़ी में 554 गज का तालाब है जिसमें वह मछली पालन कर रहा है। तालाब को पटवाकर प्लास्टिक की फैक्ट्री खोलने की बात भी कही । युवती के परिजनों ने 22 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह कर दिया युवती का कहना है कि निकाह में सोने के जेवर सहित काफी सामान दिया गया ।निकाह के बाद दुल्हन ससुराल आई तो उसे पता चला नवाबशाह की पहले से ही तीन बीवियां है पहली बीवी जादवपुर में पांच बच्चों के साथ रहती है ,दूसरी बीवी इज्जतनगर के परतापुर में चार बच्चों के साथ रह रही है और तीसरी बीवी आंवला में एक बच्चे के साथ रह रही है । विवाहिता ने नवाब शाह पर गुस्सा जाहिर किया तो उसने उसके सारे गहने संदूक से निकालकर अपने कब्जे में ले लिए ।
महिला का आरोप है कि नवाब शाह ने कहा कि जब उसे उसकी पत्नियों के बारे में पता चल गया तो वह बिहार चली जा वरना किसी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा कोई कार्रवाई कराई तो जान से मार दूंगा जिसके बाद विवाहिता भोजीपुरा थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कई। पीड़िता ने एडीजी रमित शर्मा से मिली और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई एडीजी ने भोजीपुरा पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ,जांच के आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge