TRENDING TAGS :
Bareilly News: अगरास गांव में पांच दिवसीय ध्वजा मेले का शुभारंभ
Bareilly News: मेला आयोजक दर्पण गंगवार और अमित सिंह गंगवार ने बताया कि अगरास गांव में प्राचीन ध्वजा मेला हर साल की तरह इस साल भी लगाया गया है।
अगरास गांव में पांच दिवसीय ध्वजा मेले का शुभारंभ (photo: social media )
Bareilly News: बरेली विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के अगरास गांव में पांच दिवसीय ध्वजा मेला का शुभारम्भ हुआ। वरिष्ठ भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य तेजस्वी सिंह एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह ने महापुरुष बाबा देव स्थल पर ध्वजा फहरा कर मेला का शुभारम्भ किया।
मेला आयोजक दर्पण गंगवार और अमित सिंह गंगवार ने बताया कि अगरास गांव में प्राचीन ध्वजा मेला हर साल की तरह इस साल भी लगाया गया है। बताया कि पांच दिवसीय ध्वजा मेला शुक्रवार शुरू होकर मंगलवार तक चलेगा। ध्वजा मेले में फर्रुखाबाद से आई 25 सदस्यीय कंपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक मंचन करेगी। मेले अगले दो दिन लगातार दंगल का आयोजन भी किया जाएगा।
दुकानों समेत कई प्रकार के झूले लगाए गए
बताया कि शुक्रवार को मेले में टिक्की, पकौड़ी, मिठाई, खिलौने, कॉस्मेटिक आदि दुकानों समेत कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। मेला उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ख्याति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंती देवी, पंडित जीवन शर्मा, पंडित राजपाल शर्मा, उमाशंकर गंगवार, मोहन स्वरूप गंगवार, कुंवरसेन आचार्य, मुकेश युदवंशी, राकेश कश्यप, रूप लाल, बुद्ध सेन मौर्य, पवन मौर्य, रामदास साहू, कोमल पाली, बेच गिरी, राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अमित साहू, डॉक्टर मुस्ताक अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
ध्वजा मेले में शुक्रवार को पहले दिन अगरास, कुरतरा, खिरका, सतुईया खास, गौहना, विक्रमपुर, टिटौली, सोहरा, केरा मढौली, लोहार नगला आदि दूरदराज़ गांव के लोग ध्वजा मिले में पहुंचे, और उन्होंने प्राचीन सिद्ध बाबा की मढ़ी पर प्रसाद चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया। और लीला का आनंद लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!