TRENDING TAGS :
Bareilly News: ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला मेले का एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया उद्घाटन, 31 अगस्त को होगा कंस वध
Bareilly News: मीरगंज के मढ़ी सत्याना ग्राउंड पर पिछले सैकड़ों वर्षों से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। मंगलवार को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन बरेली रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया।
ऐतिहासिक श्री कृष्ण लीला मेले का एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया उद्घाटन (photo: social media )
Bareilly News: बरेली के कस्बा मीरगंज में सैकड़ों वर्षो पुराने मेले का उद्घाटन मंगलवार को पारम्परिक रीति रीवाज से किया गया। विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी। मंगलवार को प्रारम्भ हुये मेले का उद्धघाटन बरेली रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया इस दौरान कृष्ण को तिलक लगाकर उनसे बीजेपी नेताओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
आपको बता दें कि मीरगंज के मढ़ी सत्याना ग्राउंड पर पिछले सैकड़ों वर्षों से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। मंगलवार को 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन बरेली रामपुर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू ने बताया 31 अगस्त को कंस वध होगा तथा 1 सितंबर को झांकी निकाली जाएगी जो पूरे नगर में घूमते हुए मेले पर समाप्त होगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले में सैकड़ों किलोमीटर से लोग कृष्ण लीला देखने के लिए आते है।मेले में कई तरहों के झूले,खिलौने और चाट पकौड़ी की दुकानें सजने लगी।नगर की महिलाएं भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का बेशबरी से इंतजार करती है मेले घरेलू समान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं मेले में पहुंचती है।
ये सभी उपस्थित रहें
मेला उद्घाटन के समय मीरगंज चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, मण्डल अध्यक्ष अजय वीर सिंह, गन्ना समिति चेयरमैन तेज पाल फ़ौजी,,मेला प्रबंधक महेश गुप्ता, उप प्रबंधक नीरेश गुप्ता, लव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, पप्पू शर्मा, बब्लू गुप्ता, अन्ना गुप्ता, हरसाहय मौर्य, प्रेम मौर्य,अशोक कुमार आदि नगरवासी उपस्थित रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!