TRENDING TAGS :
Bareilly News: डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई महिला को पुलिस ने छुड़ाया, मनी लांड्रिंग के मामले में फसाने की दी धमकी
Bareilly News: पुलिस ने सूझ बूझ दिखाकर महिला को 42 घंटे के बाद रेस्क्यू किया। डरी सहमी महिला ने पुलिस को सारी बात बताई और विभाग की जमकर तारीफ की।
डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई महिला को पुलिस ने छुड़ाया (photo: social media )
Bareilly News: बरेली जिले से एक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां एक 62 वर्षीय महिला को ठगों ने सरकारी अधिकारी बताकर मनी लांड्रिंग के मामले में फसाने की धमकी दी, जिसके बाद महिला तीन दिनों तक अपने घर में डर के मारे कैद रही। पुलिस ने सूझ बूझ दिखाकर महिला को 42 घंटे के बाद रेस्क्यू किया। डरी सहमी महिला ने पुलिस को सारी बात बताई और विभाग की जमकर तारीफ की।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली 62 वर्षीय महिला गुलशन कुमारी के पास ग्यारह अगस्त को एक अनजान नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने अपने आप को सरकारी अधिकारी बताया और महिला को धमकाते हुए कहा कि उसका नाम एक बड़ी मनी लांड्रिंग में आया है, जिसका अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है। कॉल करने वाले ने कहा कि उसने अगर यह बात किसी को बताई तो उसको जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा। कॉल पर बात करने के बाद महिला काफी डर गई।
तीन दिन तक धमकाया गया
पीड़ित महिला ने बताया कि उसको तीन दिन तक धमकाया गया। वीडियो कॉल के जरिए उसकी गतविधिया ली गई और उससे 70 लाख रुपया की मांग की गई। सोमवार को डायल 112 और थाना पुलिस,एसएसपी और एसपी सिटी को महिला के डिजिटल अरेस्ट की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस ने महिला को 42 घंटे के बाद घर से सुरक्षित बरामद किया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मोबाइल पर कॉल करके साइबर ठग लोगों को धमकाते है और उनसे डरा धमकाकर कर रुपए वसूलते है।अगर किसी के पास ऐसी कॉल आए तो वो बिना देरी किए पुलिस को सूचना दे ठगों के कहने पर रुपए ट्रांसफर न करे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!