Bareilly News: मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी , मरीजों से जाकर की बात

Bareilly News: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पर्चा काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और पाया कि पर्चा काउंटर पर बहुत भीड़ है, जिस पर उन्होंने दो जगह पर्चा काउंटर बनवाने के निर्देश दिए

Sunny Goswami
Published on: 28 May 2025 7:54 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Social Media) 

Bareilly News: जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। आम व्यक्ति की भांति जिलाधिकारी ने बिना लाव लश्कर के जिला अस्पताल में प्रवेश किया और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मास्क भी लगाया, जिससे अस्पताल की वास्तविक गतिविधियों की जानकारी हो सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पर्चा काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और पाया कि पर्चा काउंटर पर बहुत भीड़ है, जिस पर उन्होंने दो जगह पर्चा काउंटर बनवाने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो। इसके बाद ओपीडी सेक्शन का निरीक्षण किया और इस दौरान निर्देश दिये गये कि ओपीडी के अन्तर्गत कौन-कौन से डॉक्टर किस-किस दिन मरीजों को देखते हैं उसका स्पष्ट विवरण अंकित किया जाए, जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो।

जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों के कक्ष का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व मरीजों से पूछताछ की। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासॉउन्ड केंद्र, पैथोलॉजी का निरीक्षण किया तथा दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया और लोगों से पूछा कि सभी दवाएं निशुल्क मिलती हैं अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता की और अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला ओपीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर/स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था तथा मरीजों व उनके साथ आने तिमारदारों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के सम्मानित नागरिक कोविड नियमों को पालन करें और सोशल डिस्टेंस में रहें तथा मास्क का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो भी एडवाइजरी जारी होती हैं उसके संबंध में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा

पुलिस ने चोरी हुई बाइक बरामद कर आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई

Bareilly News: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्प्लैंडर बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधि कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम सनैयारानी निवासी मोहम्मद इरशाद की स्प्लेंडर बाइक पंद्रह मई को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे ।इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ सीबीगंज थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस टीम द्वारा चलाए गए सघन तलाशी अभियान के तहत वीरेंद्र पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम धनीपुर थाना बहेड़ी को बढ़िया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है,पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी करने की बात कबूल की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया ।


प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज ने बताया कि पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बाडिया नहर के पास से एक युवक बाइक लेकर आता दिखा ,पुलिस ने युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम ,उपनिरीक्षक सौरभ यादव,सिपाही अरविंद कुमार ,शांति स्वरूप शामिल रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!